गाजीपुर, सितम्बर 26 -- मरदह। क्षेत्र के पीएन इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को नई प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रदीप सिंह सहित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने विद्यालय के विकास में सभी के समर्पित सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की मजबूत व्यवस्था ही अभिभावकों का विश्वास अर्जित करती है। यहां छात्रों की संख्या इसी विश्वास का प्रमाण है। कार्यक्रम में बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, अरविंद सिंह झब्बू, कृष्णमोहन सिंह, सतीश सिंह, अवधेश सिंह, सुधाकर पांडेय, लल्लन सिंह, जयप्रकाश पांडेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता लल्लन सिंह और संचालन शशिकांत सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...