पाकुड़, दिसम्बर 4 -- बालक मध्य विद्यालय में बुधवार को सर्वसम्मति से प्रबंध समिति के 12 सदस्यों का चयन किया गया। चयनित सदस्यों की बैठक में आगे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए मो. नसीम अंसारी और उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्णिमा देवी को चुना गया। बैठक के दौरान दो सदस्यों ने अध्यक्ष व दो सदस्यों ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। लेकिन अंततः सर्वसम्मति से नसीम अंसारी और पूर्णिमा देवी के नाम अनुमोदित किए गए। विद्यालय परिवार और उपस्थित ग्रामीणों ने नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए विद्यालय के विकास में सकारात्मक योगदान की उम्मीद जताई। ग़ौरतलब हो कि इससे पहले भी तीन बार प्रबंध समिति की आम बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन वो बैठक कभी संख्या की कमी तो कभी पोषक क्षेत्र के विवाद की वजह से रद्द हो जाती थी। बहरहाल ...