अमरोहा, जुलाई 9 -- शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ अध्यक्ष विनोद कांत जैन, कोषाध्यक्ष इब्राहीम मंसूरी, प्रबंधिका नूतन गुप्ता, पूर्व प्रबंधक अतुल गुप्ता, प्रधानाचार्या चारु शर्मा, उपप्रधानाचार्या पुष्पा वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम एवं अन्य क्षेत्रों में उत्तम प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई। विद्यालय की प्रगति के लिए अपना पूरा सहयोग देने की बात कही। ममता अग्रवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जकिया खातून, शालिनी, श्वेता, संगीता विश्नोई, अर्शिया, ममता दलेला, जया सक्सेना,...