उरई, नवम्बर 16 -- फोटो परिचय कोंच में नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारी व अन्य लोग। 16 कोंच 104 कोंच। संवाददाता जयशंकर शिक्षा समिति की प्रबंध समिति के लिए हुए चुनाव में आम सहमति से पूर्व सभासद उमाचरण कुशवाहा को अध्यक्ष और प्रबंधक की जिम्मेदारी रामचरण कुशवाहा को सौंपी गई। रविवार को रेलवे स्टेशन समीप जबाहर नगर के पास जयशंकर शिक्षा समिति का चुनाव सर्व सम्मति से हुआ। जिसमें अध्यक्ष उमाचरण कुशवाहा, उपाध्यक्ष जाहर सिंह, प्रबंधक रामचरण कुशवाहा,उप प्रबंधक पुरूषोत्तम और कोषाध्यक्ष असित कुशवाहा एडवोकेट,आडिटर अजय कुमार, सदस्य आनंद, नंदकिशोर,गनेशी लाल सहित 11पदाधिकारी के नामों की घोषणा तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...