हाथरस, जून 10 -- मलखान सिंह इंटर कालेज ठूलई में दो शिक्षकों ने लिया था गलत लाभ डीएम के यहां शिकायत पर जांच के बाद दिए गए थे बर्खास्तगी के निर्देश 11 जून को होगी कालेज प्रबंध समिति की बैठक,उसके बाद होगी कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा परिषद के मलखान सिंह इंटर कालेज में दो शिक्षकों ने मृतक आश्रित कोटे का गलत लाभ लिया। जांच के बाद डीएम ने बर्खास्तगी के निर्देश जारी किए। अब 11 जून को प्रबंध समिति की बैठक आयोजित होगी। उसके बाद दोनों फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई तय हो सकती है। अजय कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, नागरिक कल्याण, भ्रष्टाचार एवं अपराध निवारण समिति, शिविर कार्यालय-विवेकानन्द नगर ने पिछले साल 12 सितंबर को एक शिकायती पत्र डीएम कार्यालय पर की। शिकायत में उन्होंने कहा कि मलखान सिंह इण्टर कॉलेज, ठूलई में कार्यरत निर्भय कुमार सैंगर, सहायक अध्यापक ...