गाज़ियाबाद, मई 21 -- गाजियाबाद। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन गुरुवार को गाजियाबाद आएंगी। वह विद्युत निगम के तीनों जोन के कार्यों की समीक्षा करेंगी। कविनगर स्थित स्काडा सेंटर में बैठक होगी। बैठक में विद्युत आपूर्ति संबंधित विषय पर चर्चा की जाएगी। साथ ही तीनों जोन के राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा होगी। कम वसूली वाले डिविजन में कार्रवाई की जा सकती है। बिजली चोरी समेत कई अन्य विषय पर चर्चा होगी। प्रबंध निदेशक के दौरे को लेकर बुधवार को तीनों जोन के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता तैयारी करने में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...