संभल, दिसम्बर 8 -- संभल डिवीजन के तहसील उपकेंद्र क्षेत्र में संचालित बिजली बिल राहत योजना-2025-26 के तहत लगाए गए कैम्प का शनिवार को प्रबंध निदेशक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैम्प में मौजूद उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कर योजना के लाभ एवं उनकी विद्युत संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। उसके बाद में अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड-संभल के कार्यालय का निरीक्षण कर। कार्य प्रणाली एवं उपभोक्ता सेवा की समीक्षा की। बिजली बिल राहत योजना के तहत विभाग द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं। शनिवार को प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता कैंपों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने शहर के मोहल्ला बेगम सराय में कैंप का निरीक्षण किया। कैंप उपभोक्ता नूर रज़ा चौधरी मोहल्ला बेगम सराय ने बताया कि उन्हें योजना के अंतर्गत पूरा लाभ प्राप्त हुआ है। इस पर प्रबं...