भदोही, दिसम्बर 2 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र लालानगर से जुड़े सारीपुर गांव में राहत योजना के तहत आयोजित शिविर का पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एक दिसंबर सोमवार से प्रारंभ हुए उत्तर प्रदेश सरकार की उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए महत्वाकांक्षी बिजली बिल राहत योजना के पहले दिन प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने 33/11केवी उपकेंद्र लालानगर गोपीगंज के सारीपुर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना के अंतर्गत समस्त पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही प्रभावी प्रयास किया जाए ताकि उपभोक्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...