गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम के परीक्षण खंड में लंबित क्यूसी 3 की जांच से मीटरों को जांच मुक्त करने के मामले में निलंबित दो सहायक अभियंताओं का निलंबन रद्द कर दिया गया है। साथ ही उन्हें उनके पूर्व के कार्यस्थल पर कार्य करने की अनुमति दी गई है। उधर, निलंबित अधिशासी अभियंताओं के रिक्त स्थान पर निगम ने मंगलवार को नई तैनाती कर दी। बिजली निगम ने जिले के परीक्षण खंड में लंबित 3037 मीटरों को जांच मुक्त करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए प्रबंध निदेशक ने सोमवार को तीन अधिशासी अभियंता और दो सहायक अभियंताओं को निलंबित कर दिया था। जिसमें परीक्षण खंड नगरीय के सहायक अभियंता योगेन्द्र कुमार यादव और परीक्षण उपखंड कौड़ीराम के सहायक अभियंता अक्षय लाल शामिल थे। लेकिन अगली सुबह प्रबंध निदेशक ने एक अन्य आदेश जारी करते हुए दोनों सह...