रामगढ़, नवम्बर 8 -- केदला, निज प्रतिनिधि। निजी हाथों में कोयला उद्योग को देने के लिए सरकार कई तरह के हथकंडे अपना रही है। तरह तरह की समस्याओं को बता कर प्रबंधन एक सोची समझी साजिश के तहत केदला भूगर्भ परियोजना को बंद करना चाहती है। उक्त बातें शनिवार को श्रमिक संगठन एनसीओईए के 19 सूत्री मांगो को लेकर केदला भूगर्भ परियोजना कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष पीडी सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में कोयला मजदूरों का भविष्य खतरे में दिख रहा है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय सचिव सह एसीसी मेंम्बर बलभद्र दास ने कहा कि जब तक श्रमिक संगठन सीटू है कोयला मजदूर का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। आप तमाम मजदूर साथी अपनी एक जूटता बनाए रखें। बहुत लोग बहकावे में आकर दूसरे संगठनो क...