गुमला, अगस्त 3 -- डुमरी। राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सुवाली में शनिवार को प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुकराम नायक ने की। बैठक के दौरान विद्यालय तक जाने वाले जर्जर मार्ग की समस्या पर चर्चा की गई। साथ ही बच्चों की नियमित उपस्थिति, पढ़ाई में ध्यान और अनुशासन को लेकर अभिभावकों से सहयोग की अपील की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र टोप्पो ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उन पर सतत निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मोबाइल और नशे की लत से दूर रहें, यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में शशिभूषण लकड़ा, अजय कुमार, पंकज भगत, कुंदन ताम्रकार

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...