लखीसराय, मई 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नियमित अंतराल पर प्रसव पीड़िता या उनके परिजन से सेवा के एवज में आर्थिक दोहन का मामला उजागर होने वाले सदर अस्पताल का लेबर वार्ड प्रबंधन समेत विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मामला अब पीड़िता से आर्थिक दोहन में हिस्सेदारी को लेकर लेबर वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के बीच ही खींचातानी और गाली-गलौज तक पहुंच चुका है। जिसमें लेबर वार्ड में तैनात जीएनएम और ममता कर्मी आमने सामने हो चुकी है। जबकि प्रबंधन व जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार दोनों कर्मी के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए मौखिक के साथ लिखित पहल में लगी हुई है। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सदर अस्पताल प्रबंधन के प्रशासनिक क्षेत्र में आने वाले लेबर कर्मी अब अपनी शिकायत डीएस के अलावे सीएस से करने लगे हैं। प्रबंधन भ...