धनबाद, जुलाई 5 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया ओपी के नया डिपो खटाल धौड़ा के लोगों के बीच उत्पन्न ब्लास्टिंग की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे। आजसू समर्थकों के साथ पूरे बस्ती का दौरा किया। बाद में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रबंधन व प्रशासन द्वारा बस्ती के लोगों को शोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग के कुछ दबंगों द्वारा काम किया जा रहा है। कहा कि बीसीसीएल की विस्थापन नीति पूरी तरह से फेल हो गयी है। कहा कि डीजीएमएस को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। शीघ्र ही इस मामले में डीजीएमएस को पत्र लिखा जाएगा। कहा कि 22 से लोकसभा सत्र शुरू होने वाली है। संसद भवन में इस मामले को रखा जाएगा। सांसद प्रतिनिधि सह आजसू जिला उपाध्यक्ष नरेश महतो ने कहा कि आज बीसी...