रामगढ़, जून 3 -- गिद्दी निज प्रतिनिधि। कोलियरी प्रबंधन सोची समझी साजिश के तहत रेलीगढ़ा रोड सेल के मजदूरों को रोजगार से वंचित करने की साजिश कर रही है। जिसका लोकल सेल संचालन समिति और लोडिंग मजदूरों ने कड़ा विरोध करेगा। यह बातें रेलीगढ़ा लोकल सेल संचालन समिति की मंगलवार को रेलीगढ़ा स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय में हुए बैठक में समिति के लोगों ने कही। बैठक की अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की। बैठक में उपस्थित सेल संचालन समिति के मजदूरों ने कहा कोलियरी प्रबंधन के मजदूरों को लोडिंग स्थल पर जाने से मना कर मजदूर विरोधी कार्रवाई की है। जिसका संचालन समिति कड़ा विरोधी करेगा। कहा लोडींग के दौरान मजदूर पहले की भांति काम पर लोडिंग स्थल पर जाएंगे। प्रबंधन के तरफ से इस पर रोक लगाए जाने पर धरना प्रदर्शन के साथ साथ तालाबंदी जैसा आंदोलन किया जाएगा। बैठक म...