दरभंगा, सितम्बर 3 -- दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में मंगलवार को शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चन्द्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना (सीआईएमपी) के विशेषज्ञ प्रो. सुनील कुमार और डॉ. मनीष कुमार ने कॉलेज के बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों से संवाद किया। विशेषज्ञों ने विस्तार से बताया कि बीटेक पूरा करने के बाद छात्र प्रबंधन के क्षेत्र में किस प्रकार नए अवसर तलाश सकते हैं और किस तरह अपनी तकनीकी पृष्ठभूमि का उपयोग कर वे इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने सीआईएमपी में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं, उच्चस्तरीय शैक्षणिक माहौल और छात्रों को प्रदान की जाने वाली विशेष प्रशिक्षण व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को यह आश्वासन दिया कि सीआईएमपी, पटना में ...