रांची, नवम्बर 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। हटिया मजदूर यूनियन की बैठक यूनियन कार्यालय में रविवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता भवन सिंह ने की। बैठक में यूनियन ने प्रबंधन पर पूर्व समझौते से छेड़छाड़ करने और मजदूरों की सहूलियतों में कटौती करने का आरोप लगाया है। यूनियन ने कहा कि यह गैरकानूनी है और प्रबंधन को पुराने समझौतों को बहाल करना चाहिए। भवन सिंह ने कहा कि 15 अक्तूबर 2025 को पारित प्रस्ताव के तहत प्रबंधन को एक माह के भीतर सभी बिंदुओं पर बैठक बुलाकर निर्णय लेना था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया, तो यूनियन आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी। उन्होंने कामगारों के वीपीएफ के मद में काटी गई रकम की वापसी और पुनः कटौती शुरू करने, बेचे गए अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान करने, पेमेंट स्लिप अपडेट कर स...