रामगढ़, नवम्बर 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कोलियरी प्रबंधन ने गिद्दी ए चौक में गुरुवार को सुबह में घर घर जल नल योजना के संवेदक को पाइप बिछाने के लिए सड़क में गढ्ढा करने से रोक दिया था। तब कोलियरी के सुरक्षा कर्मियों ने संवेदक को सड़क किनारे गढ्ढा करने के लिए एनओसी लेने की बात कहा था। फिर कोलियरी प्रबंधन ने दोपहर के बाद संवेदक को गढ्ढा करने की इजाजत दे दिया। इस संबंध में पूछने पर गिद्दी ए परियोजना के सिविल इंजीनियर मो याशिर खान ने बताया घर घर जल नल योजना के संबंधित एसडीओ से बात होने पर और संवेदक के दो- दो पाइप के लिए गढ्ढा करके पाइप बिछाकर किए गए गढ्ढा को पीसीसी करने के आश्वासन दिए जाने के बाद काम शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है। साथ ही संवेदक को एनओसी लेने के लिए प्रक्रिया करने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...