गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कर्मियों ने शनिवार को प्रदर्शन कर के पावर कारपोरेशन प्रबंधन पर गलत आंकड़ों के आधार पर पैरवी का आरोप लगाया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बताया कि निजीकरण के लिए तैयार किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट को अनुमोदित कराने के लिए पावर कारपोरेशन प्रबंधन गलत आंकड़ों के आधार पर पैरवी कर रहा है और दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, करुणेश त्रिपाठी, राजकुमार सागर, विजय बहादुर सिंह एवं राकेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...