गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में उतरे बिजली कर्मियों का मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान गुस्सा फूट पड़ा। कर्मियों ने बताया कि कर्मचारियों से रियायती बिजली की सुविधा छीनी जा रही है। पॉवर कॉरपोरेशन अगला कदम बिजली कर्मियों को मिल रहे टाइम स्केल से छेड़छाड़ करने का और इमरजेंसी ड्यूटी के कारण मिल रहे कई भत्तों को समाप्त करने की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बताया कि पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने 25 नवम्बर 2024 को निजीकरण का ऐलान कर बिजली कर्मियों को संघर्ष के पथ पर जाने को मजबूर कर दिया। आरोप है कि बिजली कर्मियों को विगत 47 साल से मिल रही रियायती बिजली की सुविधा समाप्त करने के लिए दबाव और प्रतिकूल कार्यवाही की धमकी देकर ऊर्जा निगमों में कार्य का वातावरण पूरी तरह बिगाड़ दिया है। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन...