धनबाद, अक्टूबर 10 -- भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के मोहलबनी बिरसा पुल स्थित सीआईएसएफ चेक नाका के रास्ते बोकारो जिला की ओर भाग रहे कोयला लोड हाइवा जब्त करने के बाद कोयला तस्कारों में हड़कंप मचा हुआ है। वही पूर्वी झरिया क्षेत्र प्रबंधन ने कोयला लोड हाइवा की जांच पड़ताल के लिए एक कमेटी गठित की है। दूसरी ओर अमलाबाद ओपी पुलिस भी मामले की छानबीन तेज कर दी है। फरार चालक की गिरफ्तारी को लेकर हाइवा मालिक तथा अन्य लोगों से पुछताछ करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में बीसीकेयू नेता व बीसीसीएल वेलफेयर के सदस्य निताई महतो ने कहा है कि पिछले करीब एक माह से बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरियों से बड़े पैमाने पर हाइवा व अन्य वाहनों से कोयला की खुलेआम लूट मची हुई है। जबकि बीसीसीएल के सीएमडी कहते हैं कि किसी कीमत पर कंपनी से कोयला चोरी नहीं होने देंग...