धनबाद, दिसम्बर 21 -- भौरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक टी पासवान के आदेश पर शनिवार सुबह बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के कपूरगढ़ा नामक स्थान पर बीसीसीएल की जमीन पर बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन स्थल को भरा गया। पूर्वी झरिया क्षेत्र के नोडल अधिकारी अभिषेक झा की देख-रेख में पोकलेन मशीन लगाई गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के आंतरिक सुरक्षा बल के जवान, सीआईएसएफ और बोर्रागढ़ पुलिस के जवान मौजूद रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...