सहारनपुर, जून 26 -- देवबंद केएल जनता इंटर कॉलेज के आजीवन सदस्य (प्रशासन योजना) जगदीश प्रसाद बंसल ने जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर को पत्र भेजकर कालेज प्रबंधन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पत्र में हाल ही में संपन्न हुए प्रबंध समिति के चुनाव में अनियमितता बरतने एवं तीसरी बार प्रबंधक चुने जाने पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। वहीं तीसरी बार निर्वाचित कॉलेज प्रबंधक दीपकराज सिंघल ने कहा कि जिन लोगों ने उनके मुकाबले अधिवक्ता देवीदयाल शर्मा को चुनाव लड़ाया उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई है। इतना ही नहीं उनके मुकाबले खड़े उम्मीदवार देवी दयाल शर्मा और उनके गुट ने हार को सम्मान के साथ स्वीकार किया है ऐसे में किसी अन्य सदस्य का पत्रबाजी करना सिर्फ मीडिया का आकर्षण प्राप्त करना है। उन्हों...