रामगढ़, दिसम्बर 5 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की महत्वकांक्षी कोतरे, बसंतपुर, पचमो (केबीपी) कोल परियोजना से कोयला का उत्पादन पिछले कुछ दिनों शुरु हो गया है। लेकिन परियोजना से उत्पादित कोयला जो देश के लिए उर्जा का मुख्य स्रोत है उसे प्रबंधन जानबूझकर पानी मे डाल कर बर्बाद कर रही है। उक्त आरोप लगाते हुए सीसीएल सेफ्टी बोर्ड मेंम्बर सह कोल फि्ल्ड मजदूर यूनियन हजारीबाग क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव खुशिलाल महतो ने कहा कि उक्त कोयला को केदला वाशरी में जमा किया जा रहा है। केबीपी से उत्पादित कोयला को वाशरी में डंप किया जा रहा है। जहां पर कोयला को डंप किया जा रहा है वहां पानी भरा हुआ है। प्रबंधन को कोयला सुरक्षित रखने के लिए पहले स्थल चयन करना चाहिए था। उसके बाद कोयला उत्पादन को शुरु करना चाहिए था। ऐसे में प्रबंधन की यह नीति समझ से परे है। वहीं इस ...