रामगढ़, जून 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। प्रबंधन के शर्तों पर लोकल सेल नहीं चलेगा। यह बातें मंगलवार को मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कही है। विधायक तिवारी महतो ने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में वर्षों से लोकल सेल सुचारूपूर्वक चल रहा है। प्रबंधन अब अपने शर्तों के आधार पर लोकल सेल चलाना चाह रहा है। लेकिन प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। पूर्व में लोकल सेल जिस प्रकार चल रहा था, उसी प्रकार से चलेगा। प्रबंधन लोकल सेल के हजारों मजदूरों की बातें नहीं सुनेगा तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकल सेल से हजारों ग्रामीण बेरोजगार मजदूर जुड़े हुए है। जिन्हें प्रबंधन साजिश के तहत हटाना चाह रहा है। जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...