चाईबासा, सितम्बर 24 -- गुवा, संवाददाता। गुवा सीटू कार्यालय में बैठक हुई। इस दौरान सीटू यूनियन के अध्यक्ष इंद्रमणि बेहेरा और महासचिव रमेश गोप ने 20 सितंबर 2025 को हुई एनजेसीएस बैठक की जानकारी दी। बैठक में बोनस और अन्य लंबित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की प्रमुख बातें जिसमें श्रमिक प्रतिनिधियों ने एएसपीएलआईएस/बोनस फॉर्मूले की समीक्षा की मांग की। आरोप लगाया गया कि 2023 व 2024 में बोनस भुगतान घटकर आधा हो गया, जबकि उत्पादन में लगातार वृद्धि हुई। श्रमिकों ने 40,500 रुपये से कम बोनस नहीं देने की मांग दोहराई। 39 माह के बकाया, अतिरिक्त वेतन वृद्धि और अनुबंध श्रमिकों के वेतन ढांचे पर भी चर्चा हुई। प्रबंधन ने 29,500 रुपये के भुगतान का प्रस्ताव रखा, जिसे श्रमिकों ने खारिज कर दिया। विचार-विमर्श के दौरान 32,500 रुपये का प्रस्ताव सामने आया, ...