बोकारो, नवम्बर 21 -- बेरमो। प्रबंधन के निर्देश पर बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट स्थित सीआइएसएफ कैंप की तीन ओर से टूटी चहारदिवारी का निर्माण कार्य संवेदक ने शुरू कर दिया है। सीआइएसएफ कैंप की सिक्स यूनिट कॉलोनी, अभय टेंट हाउस व कोनार नदी छठ घाट जाने वाले मार्ग की चहारदिवारी टूटी पड़ी थी। दो ओर की चहारदिवारी एक साल से भी ज्यादा समय से गिरी पड़ी थी जबकि सिक्स यूनिट कॉलोनी तरफ की चहारदिवारी अत्यधिक बारिश के कारण बरसात में ढह गयी थी। चहारदीवारी के निर्माण को लेकर डीवीसी सिविल विभाग को कई बार लिखित प्रतिवेदन कैंप कमांडर की ओर से दिया गया था। वहीं कैंप की सुरक्षा को देखते हुए डिप्टी कमांडेंट के निर्देश पर जवानों ने खुद ही तीनों ओर की टूटी चहारदिवारी को टीना की शीट से घेर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...