पूर्णिया, जून 19 -- धमदाहा, एक संवाददाता। राजकीय डिग्री महाविद्यालय संझाघाट में खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए विद्यालय के छात्रों ने महाविद्यालय गेट पर ताला जड़कर जमकर बवाल काटा। प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के बाद छात्र धरना पर बैठ गए। हालांकि शाम 5:00 बजे तक धरना पर बैठे छात्रों से वार्ता करने के लिए कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन का एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचा। छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय के दूसरे कर्मियों को महाविद्यालय भवन से बाहर निकालने के बाद छात्रों ने दोपहर 12:00 बजे ताला लगाने की सूचना विश्वविद्यालय एवं डीडब्ल्यूएस को दे दी। बावजूद इसके महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन ने धरना पर बैठे छात्रों को हटाने के लिए ना तो कॉलेज पहुंचे और ना नहीं कॉलेज के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला ही खुलवाया है। छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मो. बिस्मिल...