घाटशिला, फरवरी 18 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल बालीबांध के प्रबंधन की लापरवाही से रोहित मुखी नामक छात्र इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा देने से वंचित रह गया। इसका एक वर्ष बेकार चला गया। छात्र ने परीक्षा फॉर्म भरा और विद्यालय में जमा किया। मगर विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से फॉर्म जैक के वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ। इसलिए उसका एडमिट कार्ड नहीं आया। इससे छात्र निराश है। कई दिनों तक भोजन भी नहीं किया। ‌छात्र के पिता उत्तम मुखी और मां बेबी मुखी में भारी आक्रोश है। इस मसले पर सोमवार को विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई। इस मसले पर छात्र के पिता उत्तम मुखी ने शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखा था। मगर कोई नतीजा नहीं निकला। रोहित मुखी ने बताया कि विगत दिसंबर में 1050 रुपये देकर मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरा था और विद्यालय में जमा ...