हापुड़, अप्रैल 29 -- चीनी मिल के कई अहम प्रतिष्ठानों में तालाबंदी के साथ ही डिस्टलरी को शीरा और आवासीय कालोनी में पानी की सप्लाई ठप करने के बाद भी कर्मचारियों को उनकी रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा बकाया भुगतन मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। सिंभावली चीनी मिल के परमानेंट और सीजनल कर्मचारी अपनी रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा करीब ढाई करोड़ का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। जो मिल प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाकर सोमवार को बारहवें दिन भी धरने पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। टाइम आफिस, गन्ना जीएम दफ्तर, हैड ऑफिस के मैन रास्ते वाले गेट, शुगर स्पेशलिटी समेत कई अहम प्रतिष्ठानों में तालाबंदी करने के साथ ही कर्मचारियों द्वारा ऑर्डर पर चीनी की डिलीवरी, डिस्टरी को शीरा और आवासीय कालोनी में पानी की सप्लाई को बाधित किया हुआ है। आंदोलन कर...