देवरिया, जुलाई 26 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रामनगर टोला में स्कूल प्रबन्धक की हत्या स्कूल परिसर में सोते समय कुल्हाड़ी से कूच कर हत्या कर दी गई। मामले में शुक्रवार को पुलिस ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जहां न्यायालय के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया। फतेहपुर गांव के रहने वाले धनंजय पाल रामनगर में विद्यालय का निर्माण कराया था। जिसमें नित्य रात में वह खुद सोते थे। धनंजय पाल की शादी उनके बड़े भाई के मर जाने के बाद घर के लोगों ने विधवा भाभी से धंनजय से कराया था। उस समय धनंजय की भाभी को तीन बेटे थे। जबकि धनंजय पाल से एक बेटी है। धनंजय पाल के बेटे मृत्युंजय पाल ने प्रापर्टी को लेकर धनंजय पाल के हत्या की योजना बनाई। जिसमें उसने पिता की हत्या की 50 हजार में सुपारी दी...