जौनपुर, नवम्बर 2 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बेलौनाकला गांव में एक महाविद्यालय के प्रबंधक को असलहे से आतंकित कर रंगदारी लेने के मामले में पुलिस ने शनिवार को सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना एक सप्ताह पूर्व की बतायी गयी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी सौरभ दुबे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव में ही उनका महाविद्यालय चलता है। उसके लाभांश में हिस्सा को लेकर गांव के मुक्तामणि दुबे दबाव बना रहे हैं, जिसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से की थी। शिकायत के बाद सीओ मड़ियाहूं ने मामले की जांच की थी। आरोप है कि उसी मामले से नाराज होकर 26 अक्टूबर को सुबह मेरे पिता और महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे कॉलेज के पास टहल रहे थे। तभी गांव के मुक्तामणि दुबे, हौशिला दुबे और अन्य लोगों ने तम...