मेरठ, नवम्बर 27 -- यूपी बोर्ड ने आगामी परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मेरठ में बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए 409 केंद्रों की जानकारी अपलोड की गई है। संभव है कि आज सूची जारी की जाए। इसके अलावा एक ही प्रबंध्क व उसके परिवार द्वारा संचालित एक से अधिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र उसी प्रबंधक के अधीन संचालित अन्य परीक्षा केन्द्र पर आवंटन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सबसे पहले परीक्षा केंद्रों में हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए गए हैं, जो प्रवेश द्वार, संवेदनशील स्थानों और परीक्षा कक्षों के बाहर दोनों ओर लगाए जाएंगे। यह बोर्ड व प्रशासनिक कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। इसके साथ ही जिन विद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होती है, उन्हें 10 अतिरिक्त अंक देकर प्राथमिकता द...