शाहजहांपुर, फरवरी 4 -- खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्राइवेट स्कूलों की अपार आईडी को लेकर समीक्षा बैठक खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण देव यादव की अध्यक्षता में हुई।खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाध्यापकों को अपार आईडी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जीपीईपी पर आईडी न बनाने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यालयों की अपार आईडी जनरल प्रोफाइल आदि वर्क कंप्लीट करके कार्यालय को उपलब्ध करा दें, यदि कोई भी समस्या है तो उस समस्या को लिखकर कार्यालय को तय समय में प्रेषित करें। यदि बच्चे की अपार आईडी में मिसमैच या आधार जनरेट की समस्या आ रही है तो उनकी सूची अलग से बना लें, जिसे ब्लॉक की स्थिति सही बनी रहे। वहीं, जो विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाध्यापक मीटिंग में...