हाथरस, सितम्बर 7 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के क्षत्रिय शिविर में विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मान धर्मेंद्रपाल सिंह (पीलू भैया) ब्लाक प्रमुख हसायन व विशिष्ट अतिथि भंवर सिंह पौरुष पूर्व absa व भीकम सिंह चौहान जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा व जिला अध्यक्ष क्षत्रिय सभा भारतेंदुपाल सिंह सेंगर कुशलपाल सिंह पौरुष महासचिव क्षत्रिय सभा शिविर संयोजक मनोज सिसोदिया एड प्रधान परसारा शिविर, सह संयोजक योगेश पौरुष, शिविर व्यवस्थापक कपिल राघव, कार्यक्रम संयोजक प्रहलाद सिंह सिसोदिया व क्षत्रिय बंधुओं के द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें संजय राणा, प्रवीण कुमार सिसोदिया, बीरी सिंह राणा, पुष्पेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नरेश कुमार, योगेंद्रप्रताप जादौन, संजय सिसोदिया, संदीप ठाकुर हेम...