सहारनपुर, सितम्बर 30 -- केएल जनता इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के विवाद में एक के बाद एक आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब पूर्व प्रबंधक दीपकराज सिंघल ने कुछ लोगों पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने और स्वार्थ की पूर्ति के लिए पूरे विवाद को उठाने का आरोप लगाया है। दीपकराज सिंघल ने कहा कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने के लिए लगातार इस मामले को उछाल रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इनमें शामिल एक व्यक्ति पूर्व में स्कूल के 72 लाख रुपये के गबन में शामिल था, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने एक जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाया कि वह किसी संस्था का सदस्य भी नहीं है, लेकिन खुद को संस्था के अधीन चलने वाले एक स्कूल का प्रबंधक घोषित किया हुआ है। दीपकराज सिंघल ने कहा कि वह इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...