जौनपुर, दिसम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कक्षाओं के नामांकन शुल्क में दो सौ रुपये की वृद्धि किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। फीस वृद्धि के विरोध में स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने बिना किसी पूर्व सूचना के महाविद्यालयों में संचालित पीजी पाठ्यक्रमों के नामांकन शुल्क में दौ सौ रुपये की बढ़ोतरी कर दी। इसका पता चलते ही विभिन्न कॉलेजों के प्रबंधकों में आक्रोश फैल गया। महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि शासन से अनुमति के बिना फीस बढ़ाना अनुचित है। पहले ही जीएसटी लागू कर आर्थिक दबाव बढ़ाया गया था, अब परीक्षा शुल्क बढ़ा कर निजी महाविद्यालयों को बंद...