संतकबीरनगर, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। दस दिन पूर्व वसूली में आए प्राइवेट बैंक के प्रबंधक समेत तीन पर हुए हमला के मामले में गुरुवार को कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने दो सगे भाई समेत तीन नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र के तिघरा निवासी दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह वर्तमान में इंडसइंड बैंक बस्ती में बतौर ब्रांज मैनेजर पद पर नियुक्त है। उनका आरोप है कि उनके बैक से अनावरूल हक निवासी अमावा मीरगंज, कोतवाली खलीलाबाद एक ई- रिक्शा फाइनेंस करवाया है। 28 नवंबर 2025 को वह अपने बैंक के कलेक्शन ऐजेंट संदीप राव पुत्र नगेंद्र सिंह राव निवासी कुसम्हा थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती व हर्ष सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी रंजीत कॉलोनी मालवीय रोड जनपद बस्ती के साथ कलेक्शन के लिए निकल...