नोएडा, दिसम्बर 3 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-3 थाना क्षेत्र स्थित प्राइवेट कंपनी का सामान लोडिंग-अनलोडिंग कराने का काम देखने वाली कंपनी के मालिक ने अपनी ही कंपनी के प्रबंधक पर लगभग 23 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंजाब के जिला संगरूर निवासी अमरीक सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एसए एंड कंपनी के मालिक हैं। उनकी कंपनी का नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी से पिछले 10 वर्षों से अनुबंध था। कंपनी में सामान की लोडिंग और अनलोडिंग का काम करना होता है। पीड़ित ने बताया कि उनकी कंपनी में दिल्ली के प्रताप नगर निवासी नितेश कुमार पिछले 10 वर्षों से प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। नितेश का काम कंपनी का लेखा-जोखा रखना और देखरेख करना है। आरोप है कि नितेश कुमार ने अपने नाम से एक नई फर्म बनाई। इसके बाद आरोप...