बस्ती, अक्टूबर 13 -- कलवारी(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद कलवारी थाने की पुलिस ने आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका विद्यालय के अनुचर गोमती प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। अनुचर ने पत्नी मुन्नी देवी के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी और प्रबंधक तथा उनके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। अनुचर गोमती प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी ने 9 अक्तूबर को सिर पर कफन बांधकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। उसका कहना था कि उसके पति गोमती प्रसाद आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका विद्यालय में अनुचार हैं। वह तीन अक्तूबर को रात्रि ड्यूटी पर गए थे। चार अक्तूबर को वह घर नहीं लौटे। फोन करने पर पता चला कि उनका मोबाइल, टिफिन व अन्य सामान विद्यालय पर ही रखा था। उसने आरोप लगाया कि प्रबंधक और उनके बेटों ने गोमती प्रसाद का अपहरण कर लिया। उसने पति की हत्या की आशंका जता...