कुशीनगर, अप्रैल 28 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खैरटिया स्थित एक महिला महाविद्यालय के प्रबंधक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने महाविद्यालय की जमीन पर बोयी गई गेहूं की फसल राजस्व टीम द्वारा दूसरे के पक्ष में कटवाने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अनारकली बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक हरिकेश्वर पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि गांव के स्व. फागू पाण्डेय ने अपनी भूमि महाविद्यालय को दान में दी थी। उसके बाद जमीन विद्यालय के नाम राजस्व अभिलेखों में चढ़ गई। उनके देहांत के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने कूटरचित तरीके से वरासत कराकर जमीन अपने नाम करा लिया, जिसे बाद में मंडलायुक्त द्वारा निरस्त कर दिया गया। वर्तमान में जमीन का वाद दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि इसके बाद भी नायब तहसीलदार फ...