श्रावस्ती, मई 7 -- श्रावस्ती,संवाददाता। भिनगा नगर के कोट रियासत मोहल्ले में स्थित श्रावस्ती पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। कोतवाली भिनगा पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। प्रधानाचार्य ने प्रबंधक पर प्रतिमाह रुपए मांगने का आरोप लगाया है। कोतवाली भिनगा के ग्राम पंचायत पटना खरगौरा के खरगौरा गांव निवासी राममूर्ति पाठक एक पैर से दिव्यांग हैं और श्रावस्ती पब्लिक इंटर कालेज में वर्ष 2021 से प्रधानाचार्य के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। वर्तमान समय में विद्यालय के प्रबंधक की जिम्मेदारी देख रहे गंगापुर गोठवा निवासी राकेश कुमार मिश्र उनसे प्रतिमाह 10 हजार रुपये विद्यालय से देने की मांग कर रहे थे। प्रधानाचार्य ने रुपए देने से असमर्थना जताई तो पांच मई को स्कूल में बातचीत के दौरान प्रबंधक ने बच्चों के सामने प्रधा...