देवरिया, सितम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के संत विनोबा पीजी कालेज में महिला छात्रावास को लेकर चल रहे घमासान के बीच महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में कुछ खामियां मिली, जिसमें सुधार करने का उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिया है। हालांकि निरीक्षण के दौरान प्राचार्य कालेज से अनुपस्थित मिले। महिला छात्रावास को लेकर विवाद चल रहा है। प्रबंधक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि महिला छात्रावास का कैंपस खुला है। इसलिए वहां बाउंड्रीवाल का निर्माण कराना आवश्यक है। अगर मद नहीं है तो उसके लिए कार्ययोजना बनाया जाए। साथ ही छात्रावास के सभी तलों पर सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा लगाने, छात्रावास के प्रथम व द्वितीय तल की सुरक्षा के लिए लोहे का ग्रिल लगाने, छात्रावास के लिए महिल...