हरदोई, सितम्बर 25 -- हरदोई। आरआर इंटर कॉलेज की प्रबंधक कीर्ति सिंह ने कालेज परिसर में हुए विवाद में शिक्षकों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छात्र का नाम काट दिया गया था। एक महीने से भी ज्यादा समय तक वह अनुपस्थित रहा। इसके बावजूद वह कालेज में आया और शिक्षकों से बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में सारे बिंदुओं पर छानबीन की जाए। स्कूल परिसर में उपद्रव करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई हो। अधिकारी मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...