गोरखपुर, जून 16 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कालेज में प्रबंधक चिकित्सकों के आवेदन में झोल हो गया है। बीआरडी प्रशासन ने आवेदन तो जारी कर दिया है। आवेदन के लिए आवश्यक प्रारूप जारी नहीं किया है। मेडिकल कालेज में चिकित्सा इंतजामों को दुरुस्त करने के लिए पांच प्रबंध चिकित्सकों की तैनाती होनी है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें से तीन सामान्य व दो आरक्षित सीटें हैं। 24 जून को सायं पांच बजे तक प्राचार्य कार्यालय में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। लेकिन अभी तक वेबवाइट पर आवदेन का प्रारूप (फार्म) अपलोड नहीं किया गया है। जबकि कालेज की वेबसाइट www.brdmc.ac.in पर 11 जून को आवेदन व आवेदकों की पात्रता की सूचना अपलोड कर दी गई है। इस लापरवाही से अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थी रोजाना कालेज की वेबसाइट देख रहे हैं। सूचना के सामने डाउनलोड लिखा है...