मुरादाबाद, जून 30 -- सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने पूर्व में संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र देकर विद्यालय के निलंबित प्रधानाचार्य विक्रम सिंह और वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार के कृत्यों की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही थी जिस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। इस मामले में समिति गठित होने के बाद निलंबित प्रधानाचार्य और वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के प्रबंधक उमेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र देकर कहा है कि पृथ्वीपुर गांवड़ी निवासी राम अवतार सिंह ने प्रधान लिपिक पवन कुमार के खिलाफ शिकायत की थी जिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। विद्यालय के सहायक अध्यापक अर्जुन कुमार ने शिकायत की है कि प्रधान लिपिक ने उनसे चार्ज ग्रहण करने के बदले 50 हजार रुप...