काशीपुर, सितम्बर 20 -- काशीपुर। मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक और प्रधानाचार्य को एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक शिल्पी गर्ग और प्रधानाचार्य डॉ.गौरव गर्ग को दिल्ली स्थित इथोपिया दूतावास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। डॉ.गौरव गर्ग ने वर्षों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल लर्निंग और नवाचार आधारित शिक्षा को विद्यालय में लागू कर शिक्षा को नई दिशा दी है। वहीं विद्यालय की प्रबंधक शिल्पी गर्ग ने शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को मजबूती से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जहां गौरव गर्ग ने कहा आने वाले समय में विद्यालय ए, रोबोटिक और साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों ...