बिजनौर, दिसम्बर 17 -- हेमराज कॉलोनी चौराहे पर अंडरपास के लिए पिछले 7 महीने से निरंतर चल रहे धरने से अभी तक एनएचएआई के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है। अंडरपास के लिए प्रस्ताव नहीं भेजने पर पीडी के कार्यालय पर पहुंचकर धरना दिया जाएगा। डा. मंजु चौधरी ने अपने आवास पर बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किसानों की अंडरपास की समस्या को लेकर वो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलने गईं और तो उस समय वो बिहार चुनाव में व्यस्त थे। उनके कार्यालय में मिलकर विषय प्रस्तुत किया। 25 नवंबर 2025 को कार्यालय से फोन कर बताया कि हमने अंडरपास के लिए प्रपोजल भेजने के लिए कह दिया है और अधिकारी शीघ्र ही प्रपोजल भेज देंगे। इस समाचार से धरने पर बैठे किसानों ने राहत महसूस की। जब 5 दिसम्बर को डॉ मंजु चौधरी ने एनएचएआई के अधिकारी अमित से बात की तो उन्...