अररिया, अगस्त 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महा अभियान शुरू है। इस दौरान सीओ आलोक कुमार ने आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के बटराहा स्थित आवास पर जाकर जमाबंदी और प्रपत्र सौंपा। सीओ ने कहा कि राजस्व अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। जमाबंदी पंजी में त्रुटि सुधार सहित परिवारिक बटवारा आदि काम निपटाए जायेंगे। रैयत आयोजित शिविर में त्रुटि सुधार के लिए साक्ष्य के साथ प्रपत्र को जमा करेंगे। आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल ने बताया कि इस अभियान से जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। इसके साथ ही विवाद काम होंगे। जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान से भू स्वामी को सुविधा मिलेगी। रैयतो से जमापंजी त्रुटि में सुधार सहित परिवारिक बटवारा कर जमीन संबंधी समस्या का समाधान करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...