गंगापार, दिसम्बर 9 -- मेजा। दुर्गावती इंटर नेशनल स्कूल के चेयरमैन सुशील मिश्र के आमंत्रण पत्र पर भागवत कथा में पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जैसे ही हेलीपैड पर पहुंचे उनका जोरदार स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री सबसे पहले भागवत कक्ष में पहुंचे, कथावाचक स्वामी राघवाचार्य का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह एसआईआर प्रहरी बैठक में शामिल हुए। भाजपा नेताओं व बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहाकि एसआईआर में पारदर्शिता के लिए जरूरी है कि सभी बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारी बूथों पर पहुंचकर पपत्र को सही ढंग से भरवाकर आनलाइन फीडिंग का कार्य कराने में बूथ प्रभारियों की मदद करें। कहाकि मतदाता विशेष प्रगाढ़ परीक्षण से मतदाता सूची का सही ढंग से प्रकाशन होगा। यह पवित्र लोकतंत्र के लिए जरूरी है। बाबा साहब संविधान के निर्मा...