गंगापार, दिसम्बर 16 -- बारा/शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूरा कराने के उद्देश्य से मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में उप जिलाधिकारी-बारा प्रेरणा गौतम व खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ अखिलेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद, विभिन्न दलों के स्थानीय पदाधिकारी, बीएलओ तथा गांव के लोग भी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर पंचायत शंकरगढ़ क्षेत्र में जिन मतदाताओं के नाम सूची से कट गए हैं, उनकी पुनः गहन जांच-पड़ताल की जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र युवाओं का फॉर्म-6 अ...